अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम देहरादून पहुंची, तीन जून को पहला मैच
अफगानिस्तान की टीम देहरादून पहुंच गर्इ है। तीन जून को अफगानिस्तान की टीम देहरादून में मैच खेलेगी। अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पहले जलीग्रांट एयरपोर्ट से टीम कोच मैनेजर समेत 40 खिलाड़ी एसी बस में पुलिस सुरक्षा में होटल के लिए रवाना हुई। सभी खिलाड़ी जेट एयरवेज के विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। राजधानी देहरादून में तीन जून से बांग्लादेश के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज होगी। इसके के लिए अफगानिस्तान की टीम यहां पहुंची है। टीम के रहने की व्यवस्था देहरादून में नंदा की चौकी स्थित एक होटल में की गई है। टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से होटल तक लाया गया। मैच को लेकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। पहला मैच तीन जून, दूसरा पांच और तीसरा सात जून हो देहरादून स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम ने देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है। दूसरी ओर देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान की टीम अगले पांच साल होम ग्राउंड की तरह प्रयोग करेगी। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम दून में ही अपने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगे। बांग्लादेश के बाद देहरादून में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड से क्रिकेट मुकाबले खेलगे। आयरलैंड का दौरा जुलाई में प्रस्तावित है। आगामी तीन जून से दून के रायपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगनिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की 20-20 श्रृंखला खेली जानी है।