अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की होगी बल्ले बल्ले
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृति के बाद एकमुश्त नकद भुगतान किया जायेगा। इसके लिए 2020 तक के लिए 3 करोड़ रूपये के कारपस फंड की व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई। बैठक में बताया गया कि इस अंशदायी योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय से 100 रूपये प्रतिमाह बैंक में जमा किया जायेगा। बेहतर लाभ देने वाले किसी राष्ट्रीयकृत बैंक के जरिये यह लाभ पंहुचाया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एकमुश्त नकद भुगतान सेवा अवधि के अनुसार किया जायेगा। 30,000 रूपये प्रति वर्ष की दर से भुगतान किया जायेगा। इससे प्रदेश में कार्यरत 38000 कार्यकत्रियों को सेवा निवृति के बाद लाभ मिलेगा। बैठक में प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण राधा रतूड़ी, सचिव भूपिंदर कौर औलख, सचिव वित्त एमसी जोशी, अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण विम्मी सचदेवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।