अब गाय के गोबर से बनेगा पेंट, 6 हजार करोड़ की कंपनी होगी खड़ी , जानिए खबर
खादी प्राकृतिक पेंट मिलेंगे आधे दाम पर
खादी प्राकृतिक पेंट की मदद से जल्द 6 हजार करोड़ की कंपनी होगी खड़ी
नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अब गाय के गोबर से पेंट बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि खादी प्राकृतिक पेंट की मदद से जल्द 6 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी की जाएगी,जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। गडकरी ने कहा,केवीआईसी का पेंट आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।यह पेंट पर्यावरण हितैषी और जीवाणुरोधी होने के साथ बाजार में मिलने वाले पेंट की तुलना में 50 फीसदी सस्ता है।पेंट को भले ही गाय के गोबर से बनाया गया हो, लेकिन इसमें बदबू बिल्कुल नहीं रहेगा और इसे भारतीय प्रमाणन संस्थान (बिआईएम)से प्रमाणित भी कराया गया है | बाजार में उपलब्ध पेंट के दाम औसतन 550 रूपये लीटर हैं,जबकि खादी प्राकृतिक पेंट 225 रूपये प्रति लीटर मिलेगा |