अब सूचना विभाग के माध्यम से जारी होंगे विज्ञापन
प्रमुख सचिव सूचना मनीषा पंवार ने बताया है कि प्रचार-प्रसार की दृष्टि से शासकीय विज्ञापन सूचना विभाग के माध्यम से प्रकाशित कराये जायेंगे। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार राज्य सरकार के समस्त विभाग (स्वायत्तशासी संस्थाओं, प्राधिकरणों एवं निगमों को सम्मिलित करते हुए) इलैक्ट्रांनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में विज्ञापन सूचना विभाग के माध्यम से जारी करेंगे, जिससे कि शासन की नीतियों के प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन की दरों आदि के संबंध में एकरूपता बनी रहे। उक्त विज्ञापनों का भुगतान संबंधित विभागों द्वारा वहन किया जायेगा। विभागीय निविदाओं का प्रकाशन सूचना विभाग के माध्यम से डी.ए.वी.पी. की दर पर किया जायेगा। ई-टेण्डर की व्यवस्था को आगे बढ़ाया जायेगा। मीडिया में विज्ञापन अति आवश्यक बिन्दुओं पर सूक्ष्मतम संभव स्थान में प्रकाशित किया जायेगा, क्योंकि ई-टेण्डर वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के समस्त विभाग (स्वायत्तशासी संस्थाओं, प्राधिकरणों एवं निगमों को सम्मिलित करते हुए) इलैक्ट्रांनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में विज्ञापन सूचना विभाग के माध्यम से ही जारी करेंगे। ऐसा न करने वाले अधिकारी/अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।