अब हाईटेक हो गई लोगो की सुरक्षा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को रूद्रपुर पुलिस लाईन मे मोबाइल एप्लीकेशन ‘‘सारथी उत्तराखण्ड’’ तथा ‘‘लेबर वेरिफिकेशन ’’ साॅफ्टवेयर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज के इस हाईटेक युग में नई टैक्नोलाॅजी का किस प्रकार बेहतर इस्तेमाल कर सकते है। अधिकारियों को इस ओर गम्भीरता से सोचना होगा। उन्होने मोबाइल एप्लीकेशन के लान्च के लिये पुलिस प्रसाशन को बधाई दी। उन्होने अधिकारियो को निर्देष दिये कि लेबर वेरिफिकेशन योजना के अन्तर्गत एक अभियान के रूप मे जनपद मे बाहर से आ रहे मजदूर लोगो का सत्यापन कराना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि इससे बढते महिला अपराधों को रोकने में भी मदद मिलेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेष आनन्द भरणे ने मोबाइलएप्लीकेशन के सम्बन्ध में बताया कि इस एप्लीकेशन के जरिये मुसीबत में फंसे महिलाओं, व्यक्तियों, परिवारों के साथ होने वाले अपराध जैसे सडक दुर्घटना, चोरी, डकैती, अपहरण, छेडछाड, बलात्कार, घर/वाहन लूट एवं जघन्य अपराधों की घटना जैसे मामलों में तत्काल पुलिस व अन्य मदद उपलब्ध करायी जा सकेगी। उन्होने बताया इस एप्लीकेशन को किसी भी स्मार्टफोन में इन्सटाल किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेषन पर मिलने वाली प्रत्येक सूचना पर जनपद के नगर नियंत्रण कक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीडितों को सहायता प्रदान की जायेगी। इसके अलावा जो श्रमिक औद्यौगिक आस्थानों में ठेकेदारो के माध्यम से काम करते है, उनके सत्यापन के लिये आॅनलाइन के जरिये पोर्टल बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस पोर्टल मे सिडकुल की प्रत्येक कम्पनी में काम करने वाले सभी कर्मचारी एवं श्रमिको का एक डाटा बैंक तैयार किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी/श्रमिक से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर विधायक हेमेश खर्कवाल, बीज प्रमाणकरण संस्था के अध्यक्ष तिलकराज बेहड, जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय, एसएसपी नीलेष आनन्द भरणें, सीडीओ इवा आषीश श्रीवास्तव समेत सेवा सिंह, हरीष पनेरू,हरीष बावरा, आदि लोग उपस्थित थें।