अभिनव बिंद्रा बने ब्लू क्रॉस सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय
नई दिल्ली | दिग्गज निशानेबाजों में एक अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है | भारत के एकमात्र ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को शुक्रवार को निशानेबाजी का यह शीर्ष सम्मान दिया गया। वह आईएसएसएफ ब्लू क्रॉस सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी की शीर्ष संस्था आईएसएसएफ की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान ब्लू क्रॉस है और 36 वर्षीय बिंद्रा पहले भारतीय शूटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड निशानेबाजी के खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। बिंद्रा ने कहा, ‘आईएसएसएफ के शीर्ष अवॉर्ड को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऐथलीटों और आईएसएसएफ के लिए काम करना काफी अच्छा रहा।’ बिंद्रा ने अपने करियर में एक ओलिंपिक गोल्ड मेडल (साल 2008 में), एक वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल (2006) और 7 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा उनके नाम 3 एशियन गेम्स मेडल भी हैं। साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलिंपिक गेम्स की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह देशभर में छा गए थे। उन्हें साल 2000 में अर्जुन अवॉर्ड और 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जा चुका है। साल 2009 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान मिला था।