अभिषेक बच्चन ने बताया ऐश्वर्या को लकी चार्म , जानिए ख़बर
करीब दो महीने बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने पॉप्युलर फोटो शेयरिंग ऐप पर कमबैक किया है। उन्होंने अपने पति अभिषेक बच्चन की तीन तस्वीरें शेयर कीं और कबड्डी टीम पिंक पैंथर्स के लिए अपना सपॉर्ट जाहिर किया। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए जिसमें उत्साहित अभिषेक बच्चन अपनी टीम को चियर करते नजर आ रहे हैं। पत्नी के पोस्ट पर अभिषेक ने भी अपना प्यार दिखाया। उन्होंने कॉमेंट किया, ‘हमारी लकी चार्म।’ जानकारी हो ऐक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट 23 मई का था जो कि उनकी मां वृंदा राय के बर्थडे पर शेयर किया गया था। ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या हाल ही में यूएस से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। न्यू यॉर्क में उन्होंने ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू सिंह से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या अब मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगी।