अर्धकुम्भ: वृद्धजनों को घाटों तक लाने ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था
हरिद्वार। सम्पूर्ण स्नान के दौरान ए0टी0एस0 žआतंकवादी निरोधक दस्ता― एवं क्यू0आर0टी0 हाई अलर्ट पर रहे तथा बम निरोधक दस्ता एवं डाॅग स्क्वाड द्वारा लगातार हरकी पैडी क्षेत्र में एण्टी सबोटाज चैकिंग की जाती रही। हरकी पैडी के प्रवेश द्वारों पर लगाये गये डीएफएमडी एवं पुलिस, अभिसूचना इकाई के जवानों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की सघन चैकिंग फ्रिस्किंग की जाती रही। बाॅडर्र पर अर्द्ध सैनिक एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा हाई अलर्ट पर रहते हुये लगातार वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जाती रही।स्नान पर्व के दौरान लागू की गयी पुलिस व्यवस्था में मानवीय पहलू को दृष्टिगत रखते हुये अपंग, वृद्ध एवं असक्तजनों को घाटों तक लाने ले जाने हेतु मेला पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी, जिसके अन्र्तगत दो यात्री वाहनों एवं व्हील चेयरों का प्रबन्ध किया गया, मेले दौरान उक्त वाहनों एवं व्हील चेयर का आवश्यकता अनुसार लगातार उपयोग किया जाता रहा। इस व्यवस्था की स्नानर्थियों के द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में स्थित 06 खोया-पाया केन्द्रों के माध्यम से अपनो से बिछुडों को मिलाने की कार्यवाही लगातार की जाती रही। मेला समाप्ति तक 33 पुरूष, 39 महिलाओं एवं 05 बच्चों सहित कुल 77 लोगों को बिछुड़ने के बाद अपनों से मिलाया गया। इसके अलावा आज घाटों पर लगायी गयी जल पुलिस भी प्लाटून कमांडर श्री सोहन पसबोला के नेतृत्व में मुस्तैद रही तथा शिव पुल से नीचे झाकतें हुये गंगा मे गिरे अमित कुमार पुत्र नन्दन राम आर्य, उम्र 25 वर्ष, पता नैनीताल को समय रहते बचा लिया। बचाने वालों में कां0 रणदीप सिंह, कां0 सुनील तोमर, कां0 संतोश कुमार तथा फार्मासिस्ट आजाद सिंह शामिल रहे।