अवैध खनन पर विधायक नवप्रभात ने मुख्यमंत्री से की बातचीत
मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में विधायक विकासनगर नवप्रभात के नेतृत्व में विकासनगर के किसानों व छोटे ट्रक कारोबारियों के दल ने भेंट कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नदी की सतह बढ़ने से भू-कटाव व मलवा आने के कारण खेती खराब हो रही है। जमीन को दरिया खुर्द होने से बचाने के लिए नदियों में चुगान किया जाना जरूरी हो गया है।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि खनन पर रोक के कारण वे बेरोजगार हो गये है, जबकि नदियों की सफाई का कार्य आवश्यक हो गया है। इस सम्बन्ध में हो रही बयानबाजी से भी लोगों का नुकसान व परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होंने खनिज दरों व चालान की धनराशि में की गई वृद्धि को भी कम करने की बात रखी। उनकी मांग थी कि रेत, बजरी की दरों में वृद्धि को रोकने तथा बाहरी राज्य के कारोबारियों पर रोक लगाने की भी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में की जा रही अनावश्यक बयानबाजी को रोकने के साथ ही किसानों के व्यापक हित में निर्णय लेने की अपेक्षा उन्होंने की। मुख्यमंत्री रावत ने सभी की बात को ध्यान से सुना तथा समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन को हर हाल में रोकने का प्रयास करेगी तथा इस सम्बन्ध में सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा।