असमाजिक गतिविधियों के खिलाफ बड़े आन्दोलन की तैयारी, जानिए खबर
देहरादून। आयोजित पत्रकार वार्ता में जन हस्ताक्षेप से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद पहली बार वर्ष 2017 व 2018 में सतपुली से लेकर घनसाली तक दंगा भड़काने की कोशिश की गयी। समुदाय विशेष के लोगों पर तरह तरह के आरोप लगातार उनके साथ मारपीट करना उनकी दुकानों में तोड़फोड़ करना आदि तमाम घटनाएं जग जाहिर हुई। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को उठाकर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को हासिए पर डालने का खुलेआम काम किया जा रहा है। बल्कि उसकी आड़ में साम्प्रादायिकता को फैलाकर हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों का कहना था कि उत्तराखण्ड के इतिहास में इस तरह की भीड़ द्वारा खुलेआम गुंण्डा गर्दी नही हुई जो नजरा अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था इसके खिलाफ एक बड़ा जनान्दोलन खड़ा करेगी। शिघ्र ही एक विशाल जुलूस निकालकर इन सब बातों का विरोध किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जयप्रकाश उत्तराखण्डी, बच्ची राम कंसवाल, कविता कृष्णा पल्लवी आदि मौजूद थे।