आ सकते है एनसीईआरटी के दायरे में आइसीएसई बोर्ड के स्कूल, जानिए ख़बर
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जल्द ही आइसीएसई बोर्ड से संबंध स्कूलों को भी एनसीईआरटी के दायरे में लाया जा सकता है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एनसीईआरटी की किताबें लागू होने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने फीस एक्ट को लेकर कहा कि जल्द ही फीस एक्ट भी लागू होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रदेश स्तर की समिति गठित की जाएगी। जबकि जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समित गठित की जाएगी। जिसमें निजी स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि एक महीने में फीस एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार बिना भेदभाव के फीस एक्ट लाने जा रही है। जिसके दायरे में प्रदेश के सभी स्कूल आएंगे। वहीं, आइसीएसई बोर्ड से संबंध स्कूलों को भी एनसीईआरटी के दायरे में लाने की बात शिक्षा मंत्री ने की।