आंचल पांधी केस : सास व ननद ने किया सरेंडर, जमानत भी मिली
देहरादून | उत्तराखंड की चर्चित खुदकुशी मामले में फैशन डिजाइनर आंचल पांधी के आरोपी सास व दो ननदों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया हाला की उनको जमानत भी मिल गई और इसकी भनक पुलिस को कई दिन बाद लगी। पुलिस काफी समय से इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। जानकारी हो की कुछ समय पहले दिल्ली से राहुल पांधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद राजपुर पुलिस आंचल की सास किरन पांधी, ननद रचना व इंद्राणी की तलाश में जुटी थी। 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक पुलिस तीनों के मिलने के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इधर, राजपुर पुलिस ने अदालत में तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी दाखिल कर दी। इसके बाद तीनों को लगने लगा कि वह ज्यादा दिन तक पुलिस की नजरों से बच नहीं सकतीं, लिहाजा राहुल की मां ने 20 जुलाई को और उसकी बहनों ने अगले दिन 21 जुलाई को दून की अदालत में सरेंडर किया। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अनुसार आरोपियों के सरेंडर और जमानत की जानकारी मिली है और मामले की जांच एसआइटी कर रही है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है |