आईआईटी से ऊपर देशसेवा को रखा शिवांश जोशी ने
देहरादून | विदित हो की भारतीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में इस साल रामनगर के शिवांश जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया.पर इस समय शिवांश इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि उन्होंने आईआईटी में सेलेक्शन होने के बावजूद देश की सेवा में जाने का फैसला किया.शिवांश अब एनडीए की ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. उन्होंने आईआईटी में प्रवेश लेने की बजाए देश सेवा करने की सोची है,गौरतलब है कि भारतीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में शिवांश ने मैरिट सूची में 97 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था. उन्होंने जेईई एडवांस भी क्रैक किया था, जिसके बाद उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन मिलना तय है. लेकिन इसके बावजूद शिवांश देश की सेवा में जाने का फैसला किया शिवांश के पिता संजीव जोशी वर्तमान में हल्द्वानी में भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर और उनकी मां तनुजा जोशी ग्राम चिल्किया के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका के पद पर हैं.शिवांश पहले ही कह चुके थे कि उनका सपना थल सेना में जाकर मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में शामिल रहना है.