आईएमए से 565 जांबाज हुए पास आउट
देहरादून। दुश्मनों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को शनिवार को 565 जांबाज अधिकारी और मिल गये। भारतीय सैन्य अकादमी में भारत माता की रक्षा का संकल्प ले कर ये नव सैन्य अधिकारी शनिवार की सुबह अंतिम पग पार कर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गये। इसके साथ ही मित्र देशों के 45 युवा भी पास आउट हुए। भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। सुबह से ही जेंटलमेंट कैडेट्स के परिजन भी पीओपी देखने और अपने होनहारों को सैन्य अधिकारी के रूप में देखने के लिए चैटवुट बिल्डिंग के सामने बने मंच पर पहुंच गये थे। इस ऐतिहासिक पल का जितना इंतजार इन नव सैन्य अधिकारियों को था उतनी ही उत्सुकता उनके परिजनों को भी थी। शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में साउथ वैस्टर्न कमांड के जीओसी इन सी लेफ्रिटनेंट जनरल शरथ चंद ने बतौर रिव्यू आॅफिसर परेड की सलामी ली। जीओसी इन के साथ ही ले. जनरल शरथ चंद गढ़वाल रायफल्स व गढ़वाल स्काउट के कर्नल आॅफ दि रेजीमेंट भी हैं। कई वर्षों इन ऐतिहासिक क्षणों की गवाह बन रही यह चैटवुड बिल्डिंग सुबह एक बार फिर से नव सैन्य अधिकारियों द्वारा अंतिम पग पार करने की साक्षी बनी। इन 565 अधिकारियों के साथ ही छह मित्र देशों के 45 युवा सैन्य अधिकारी भी अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बन गये। वहीं शनिवार की पीओपी के मद्देजनर आइएमए के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रखी गयी थी। परेड के दौरान पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक जीरो जोन बनाया गया था और वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था।