आईएसबीटी व दून अस्पताल में भी खुलेगा इंदिरा अम्मा भोजनालय
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आईएसबीटी व दून अस्पताल में भी इंदिरा अम्मा भोजनालय की स्थापना के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि बहिनों की रसोई के नाम से इन्हें खोला जायेगा। उन्होंने प्रयोग के तौर पर उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में भी इनकी स्थापना के निर्देश दिये है। इसके बाद सभी जनपद मुख्यालयों में इनकी स्थापना की जायेगी। इनमें भी 10 रूपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत भी भोजन की थाली का मूल्य 20 रूपये ही रहेगा। इसके लिये एपीएल की दरों पर गेहूं, चावल भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने करने से ही प्रदेश की गरीबी को दूर किया जा सकता है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने का यह सिलसिला आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने सचिव ग्राम्य विकास को निर्देश दिए कि इस संबंध में दी जाने वाली सब्सिडी की धनराशि शीघ्र अवमुक्त करें। यह धनराशि माह के प्रथम सप्ताह में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित स्वंय सहायता समूह के खाते में जमा कर दी जायेगी। उन्होंने प्रदेश के स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को किचन वर्कशाॅप के माध्यम से प्रशिक्षित करने पर भी बल दिया। उन्होंने सिडकुल, बीएचईएल, ओएनजीसी जैसे संस्थाओं से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की है। बैठक में खाद्य मंत्री प्रीतम सिंह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन, मुख्य विकास अधिकारी आलोक पाण्डे आदि उपस्थित थे।