आईपीएल टाइटल प्रायोजक की दौड़ में टाटा समूह भी कूदा, जानिए खबर
मुंबई | टाटा समूह ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) का टाइटल प्रायोजक बनने के लिये ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ (ईओआई) जमा कर दिया है इसी दौड़ में जबकि शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी ‘अनअकैडमी’ और फंतासी स्पोर्ट्स मंच ‘ड्रीम11’ भी इस साल चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह लेने के लिये इस दौड़ में शामिल हैं |