आईपीएल : मंडराने लगे मैच फिक्सिंग के बादल
नई दिल्ली | आईपीएल का 13वां सीजन शुरू हो चुका है कोरोना के चलते अलग माहौल में खेला जा रहा है। अब हाल यह है कि इस आईपीएल पर मैच फिक्सिंग के बादल मंडराने लगे हैं। खबर है कि एक बाहरी एजेंट ने आईपीएल के खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा है। हालांकि, यह खिलाड़ी कौन है?, इसका पता नहीं चल पाया है। इतना जरूर है कि इस खिलाड़ी ने यह जानकारी बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट को जरूर दे दी है। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजित सिंह ने की है।