आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल किया विरोध प्रदर्शन, जानिए खबर
शहीदों को श्रद्धांजलि किये अर्पित
देहरादून | आज जनहित सेवा समिति द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किए | रैली के रूप स्थानीय निवासियों एवम समिति के सदस्य ओगल भट्टा ,टर्नर रोड़ से होते हुए आईएसबीटी चौक पर शहीदों को कैंडल जला श्रद्धांजलि अर्पित किए |
इसके बाद यह रैली सुभाषनगर होते हुए ओगल भट्टा पर समाप्त हुई | कैंडल मार्च में जनसेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पाल , सचिव विकास पाल, कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, संगठन सचिव राजेन्द्र पंवार, अपने सपने संस्था के अध्यक्ष सम्पादक अरुण यादव, प्रोजेक्ट प्रबन्धक नीतू गुप्ता, रितु, बन्दना, रामजग, मनजीत शर्मा, सन्तोष प्रसाद, विजयपाल, संजय शर्मा, सुरेंद्र थापा, राजेश पाल, जय कुमार , जीत सिंह, सुनील कनौजिया, राव मोहम्मद ताहिर, मंगेश कुमार, ललित थापा, अमित ठाकुर, विपिन कुमार, सलीम खान, रामजीलाल, सुशील मौर्य, सन्दीप वर्मा, राजेन्द्र कुमार, इरशाद खान, रामचरण, फैजल, खान, राम सिंह, सुरेश ठाकुर, सोनी आदि लोग शामिल हुए |
खबरे और भी …..
शोक में देहरादून में पेट्रोल पंप और बाजार बंद रहे
देहरादून। आतंकी हमले के विरोध में व्यापारिक और अन्य संगठनों ने आज उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आतंकवाद का पुतला फंककर विरोध दर्ज कराया। देहरादून में बाजार बंद कर आक्रोशित व्यापारियों ने रैली निकाली। प्रदेश के अन्य शहरों में भी व्यापारियों सहित सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। शनिवार को दून बंद को दून उद्योग व्यापार मंडल, दून सर्राफा मंडल, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल, बजरंग दल, शिव सेना समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन प्रदान किया। बंद के दौरान, आवश्यक सेवाएं इससे बाहर रखी गई थीं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सामाजिक संगठनों ने शहर एवं ग्रामीण अंचल में जगह-जगह प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी ,श्रीनगर, खटीमा, ऋषिकेश आदि शहरों में शहरवासियों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर केंद्र सकरार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।