आप की उत्तराखण्ड बचाओ यात्रा का दूसरा चरण शुरू
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड बचाओ यात्रा के पहले चरण में जहां15 दिन में 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर कुमाऊं मंडल का भ्रमण किया वहीं अपने दूसरे चरण में गढ़वाल मंडल की ओर अग्रसर है। आज कोटद्वार से इस यात्रा का शुभारम्भ किया गया जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी शामिल हुई। प्रदेश कार्य समिति के अध्यक्ष अनुप नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और खुद भी इसमें शामिल रहे। उन्होंने कहा कि आप उत्तराखण्ड की राजनीति को एक नई दिशा देगी, जिसमें भ्रष्टाचार के स्थान पर सुसाशन की स्थापना की जाएगा। अनुप नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड बचाओ यात्रा तीन चरणों में पूरी की जायेगी जिसका उद्देश्य है अधिक से अधिक जनता को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना और स्वच्छ व ईमानदार राजनीति के įति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने यात्रा के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभायी है जबकि आम आदमी पार्टी सही अर्थों में दुर्गम स्थानों की यात्रा कर आम जनता से रूबरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हमने बीजेपी-कांग्रेस की गलत नीतियों और नियत का पर्दाफाश किया है और लोगों से उनके विचारों को भी शामिल किया है ताकि उत्तराखंड की राजनीति को सही दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुमाऊं मंडल की जनता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हाथोंहाथ लिया हैं और विश्वास है कि दूसरे चरण में गढ़वाल मंडल की जनता भी हमें पूर्ण समर्थन देगी। इस यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनूप नौटियाल, दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी नवीन पिरशाली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय शर्मा, श्यामबाबू पाण्डेय, चंद्रशेखर भट्ट , एस एस कलेर, रणबीर चौधरी , प्रवीण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा ,राव नसीम, मुकेश अग्रवाल, पुष्पा रावत, पौड़ी जिला संयोजक सुधीर सिंह चैहान, राजेंद्र सिंह आर्य, अनुप बिष्ट, जय įकाश जोशी, उमा सिसोदिया, पूजा भल्ला, शोमेश बुडाकोटि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।