‘आप’ की रैली में महिलाओं का दम
देहरादून।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने उत्तराखंड बचाओ यात्रा के क्रम में 10 वें दिन नई टिहरी, चम्बा, कण्डीसौड़, चिन्यालीसौड़, डुंडा, जिज्ञासु और भटवाड़ी पहुंचे जहां लोगों का अपार जनसमर्थन देख काफी गदगद और उत्साहित नज़र आये। यात्रा के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने अपना दम दिखाया और भारी संख्या में उपस्थित रहकर यात्रा में शामिल हुईं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थाओं पर रैलियां निकाली और जनगीत के माध्यम से जनजागरण का सन्देश दिया। इस बीच कार्यकर्ता जगह-जगह रुक कर जनता से संवाद स्थापित करते रहे और अपने विचारों के साथ स्थानीय जनता के भी विचार सुने। लोगों ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस को हमारी याद तभी आती है जब चुनाव सामने आता है वरना तो विधायक बनने के बाद उस मोहल्ले में दोबारा दिखाई ही नहीं देते हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान हम स्थानीय जनता के साथ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत मुलाकातों के माध्यम से ईमानदार राजनैतिक विकल्प को चुनकर भ्रष्ट राजनीति को उखाड़ फेंकने का आव्हान कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा देवभूमि को उसकी पहचान वापस दिलाने की एक मुहीम है और हम इसमें तभी सफल हो सकते हैं जब आम जनता मिलकर एक साथ प्रयास करे। उन्होंने कहा कि हमें ख़ुशी है कि आजकल राजनीति में जनता की रूचि बढ़ी है और वे भ्रष्टाचार और लूटतंत्र से आज़ादी पाने के लिए राजनीति में बदलाव चाहते है जो कि देश के लिए शुभ सन्देश है। यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनुप नौटियाल, अजय शर्मा, पुष्पा रावत, लक्ष्मी देवी, सुमन देवी, नवीन क्षेत्री, चंद्रशेखर भट्ट ,राजेश बहुगुणा, ध्यान सिंह महंत, श्यामलाल नाथ, हुकुम सिंह, बुद्धि सिंह, नवीन परशाली, श्यामबाबू पाण्डेय, जावेद मलिक, ओपी मिश्रा, दिनेश बडोला, उमा सिसोदिया, पूजा भल्ला, शोमेश बुडाकोटि, मयंक, अभिषेक बहुगुणा, अश्वनी पाण्डेय, सुदेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं।