‘आप’ द्वारा गढ़वाल मंडल में उत्तराखण्ड बचाओ यात्रा 17 मई से
देहरादून। आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला देहरादून की एक बैठक राजपुर रोड कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में यूथ विंग के सभी पदाधिकारियों के साथ यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष सोमेश बुडाकोटी ने 17 मई से शुरू होने वाली उत्तराखंड बचाओ यात्रा के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर बुडाकोटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना जनाधार शीघ्रता से बढ़ाती जा रही है। जनता भाजपा और कांगे्रस की नीतियों से परेशान हैं, दोनों दलों ने लोगों को छलने का काम किया है और उनकी समस्याओं के निराकरण में रूचि नहीं दिखाई। इसके चलते हालात इन दलों के प्रतिकूल होते जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग आप की नीतियों को लेकर आश्वस्त दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के हालात सही नहीं है। जनसमस्याओं से अधिक भाजपा कांगे्रस को राज्य की सत्ता हासिल करने की लगी रही। दोनों दलों में 15 सालों तक बारी-बारी से शासन किया। परंतु समस्याएं जस की तस बनी हुईं हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हालात निरंतर विषम होते जा रहे हैं और दोनों दल अभी तक पलायन पर प्रभावी रूप से रोक लगाने की नीतियां अभी तक नहीं बना पाए हैं, जबकि बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। लोग परेशान हैं और सियासी दलों को उनकी कोई चिंता नहीं है। ऐसे में आप की 17 मई से शुरू होने वाली उत्तराखंड बचाओ यात्रा इन दोनों दलों की पोल खोलने का काम करेगी। यूथ विंग जिला अध्यक्ष मयंक नैथानी ने जिला कार्यकरणी के सभी पदाधिकारियों के साथ आने वाले 3 महीनो की रूप रेखा तैयारी की है । बैठक में शुभम लखेरा,गौरव भाटिया, गौरव गुलेरिया, दिनेश नेगी, विपिन राणा, इसराइल अहमद, अरूण पैन्यूली, सागर रावल, अजय शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।