आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला
देहरादून। आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा गत दिनों प्रेमनगर में कोलकाता निवासी युवती के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म व विकासनगर स्थित एक होटल में अनैतिक देह व्यापार संचालित किये जाने के मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया गया। पुलिस महानिदेशक को सौंपे अपने ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा कि पिछले दिनों देहरादून के प्रेमनगर में पश्चिम बंगाल की कोलकाता निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना घटित हुई है, जो देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर एक कलंक के समान है। इस दुर्भाग्यजनक घटना से उत्तराखंड की पर्यटन प्रदेश की छवि को बहुत गहरा धक्का लगा है। इस प्रकरण में प्रेमनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जो सराहनीय है, परन्तु अन्य मुख्य आरोपी जो राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े हैं वो अभी तक पुलिस की पहुँच से बाहर हैं जो चिंता का विषय है। आम आदमी पार्टी (उत्तराखंड) उत्तराखंड प्रदेश में महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति गंभीर, सजग व चिंतनीय है। अभी कुछ दिन पूर्व ही देहरादून जिले के विकास नगर में एक होटल में राजनैतिक संरक्षण में अनैतिक गतिविधियों पर भी आम आदमी पार्टी अपना विरोध प्रकट कर होटल स्वामी पर कानूनी कार्यवाही की मांग प्रशासन से कर चुकी है। पूर्व में भी अनैतिक गतिविधियों के कारण उक्त होटल बंद किया जा चुका है, परन्तु अपनी राजनैतिक पहुँच के कारण पुनरू अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है। क्षेत्रवासियों के अनुसार पुलिसिया मिलीभगत से यह काम चल रहा है, जिसके कारण उनकी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस महानिदेशक को सौंपे गये अपने ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने अपेक्षा और माँग की है कि प्रदेश में महिला सुरक्षा और महिला सम्मान के हनन की किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी राजनैतिक दबाव व राजनैतिक संरक्षण के दोषियों पर तत्काल कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाये, ताकि देवभूमि उत्तराखंड का सम्मान और गौरव बना रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली, कुलदीप सहदेव, उमा सिसौदिया, राव नसीम, विशाल चौधरी, जितेन्द्र पंत, विपिन खन्ना, विनोद बजाज, शैलेश तिवारी, पवन रावत उपस्थित रहे।