आमजन के दर्शनों के लिए रखा गया अटल का अस्थि कलश
देहरादून। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश को आमजन के दर्शनार्थ भाजपा के प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड में रखा गया है। अस्थि कलश को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। अस्थि कलश देवभूमि उत्तराखंड में चार स्थानों ऋषिकेश, बदरीनाथ, बागेश्वर व हल्द्वानी में विसर्जित की जाएंगी। भाजपा कार्यालय में सुबह से ही लौगों का तांता लगा रहा। जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेयी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक खजानदास ने कहा कि अटल को उत्तराखण्ड से काफी लगाव रहा। और प्रदेश सरकार उनके उत्तराखण्ड से जुडाव को स्थायी स्वरूप प्रदान करने जा रही है इसके लिए राज्य के सबसे बडे जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम ना करने की तैयारी है और कुछ महत्वपूर्ण इमारतो और शिक्षण संस्थानों के नाम पर भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जायेंगें। इस दौरान मीडिया प्रभारी देवेंन्द्र भसीन पूर्व महानगर अध्यक्ष पुनीत मित्तल, विधायक हरबंस कपूर, राजीव चैहान, राजेश रावत, गणेश जोशी व खजानदास, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट विनय कटारिया, बलजीत सोनी, शमशेर पुंडीर, रविंद्र कटारिया, श्याम पंत आदि मौजूद थे।