आमिर की पी के हुई सब पर भारी
हमारे देश में जिस तरह क्रिकेट मैच की सारी टिकट बुक हो जाती है ठीक उसी तरह साल में एक बार फ़िल्म ले के आने वाले आमिर खान की फ़िल्म भी हाउसफुल रहती है. देश ही जनता पर आमिर खान की ऐसी छाप पड़ गई आमिर मतलब फ़िल्म की कहानी सुपर डुपर हिट फ़िल्म की तो बात दूर की . थ्री इडियट जैसी बेहतरीन फ़िल्म लाने वाले राज कुमार हिरानी और आमिर खान एक बार फिर दर्शको के बीच छा गए . फ़िल्म की कहानी इतनी हट कर है जो दिलो दिमाक में छा जाने के बराबर है . पी के आने वाले समय में और अधिकम् अधिक रिकार्ड तोड़ने का मद्दा रखेगी . पी के की अपार ओपनिंग के बाद ऐसा लगना लाजमी है .