आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘बाला’, जानिए खबर
मुंबई। ‘बाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है जो आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर और यामी गौतम इस फिल्म के कलाकार है एक ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को करीब 10.15 करोड़ रुपए की कमाई की। आदर्श ने इसमें फिल्म की स्ट्रॉन्ग माउथ पब्लिसिटी और आयुष्मान की ब्रांड इमेज का बहुत बड़ा योगदान बताया है। उनके ट्वीट की मानें तो दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। बाला’ आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे ओपनर फिल्म साबित हुई है। इससे पहले उनकी ‘ड्रीम गर्ल’ पहले दिन 10.05 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ टॉप पर थी, जो 13 सितंबर को रिलीज हुई थी। ‘बाला’ बतौर लीड एक्टर आयुष्मान के करियर की 13वीं फिल्म है। उन्होंने 2012 में ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था।