आस्ट्रेलिया के एमएलसी ने सीएम से किया भेट
मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर हाउस में साउथ आस्ट्रेलिया के एमएलसी एवं शेडो मिनिस्टर टूरिज्म, एग्रीकलल्चर, प्राईमरी इंडस्ट्री, फूड एंड फिस्रीज डेविड रिजवे ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश में वाटर ट्रीटमेंट एवं सोलर टेक्नालाजी के माध्यम से क्लिन एनर्जी पावर जनरेशन के क्षेत्र में कार्य करने से संबंधित प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेयजल, सिंचाई व सोलर एनर्जी के क्षेत्र में संभावनायें तलाशी जा सकती है। इसके लिये उन्होंने रिजवे के साथ आए अधिकारियों को विस्तृत प्रस्ताव के साथ पेयजल एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना केमिकल का प्रयोग किये नदियों एवं तालाबों को साफ करने की योजना उपयोगी हो सकती है। इस अवसर पर ब्राइट व्रिज के निदेशक जयन्त गोयल आदि उपस्थित थे।