इंग्लैंड का दौरा रहा शून्य, भारत ने जीती सीरीज
खेल कोना (पहचान एक्सप्रेस) | आज पुणे में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया है | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी कमाल कर दिखाया |इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया | इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था |टीम इंडिया 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई | जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई |