इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया टी- 20 : “कनक्शन” ने इंडिया को जीत दिलाई, जानिए खबर
नई दिल्ली | चहल ने इंडिया v/s ऑस्ट्रेलिया टी- 20 मैच में “कनक्शन” से इंडिया को जीत दिलाई | प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण उन्हें हाफटाइम के दौरान टीम में शामिल किया गया। आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, अब टेस्ट के बाद वनडे और टी20 में भी कनक्शन सब्स्टीच्यूट होगा। जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान सिर में गेंद लगी थी। उन्हें कनक्शन किया गया। विदिति हो कि अभी हाल ही में कनक्शन नियम लाया गया , यदि किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगती है तो उसके स्थान पर उसी क्षेत्र का खिलाड़ी खेल सकता है |