इंडिया- इंग्लैंड टेस्ट : भारत दूसरा टेस्ट मैच जीत सीरीज में की बराबरी
चेन्नई | भारतीय टीम ने मंगलवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को चौथे दिन ही 317 रन से अपने नाम कर लिया। इस तरह चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। 24 फरवरी से होने वाला अगला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जो अहमदाबाद में खेला जाएगा, कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई।