इंडिया टीम के फिल्डिंग कोच के लिए राकेश शर्मा ने किया आवेदन
देहरादून । बीसीसीआई कमेटी को टीम इंडिया के कोच चुनने हैं। इसी के तहत उत्तराखंड के पौड़ी निवासी राकेश शर्मा ने भी बीसीसीआइ में इंडिया टीम के फिल्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है। मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पालकोट गांव (एकेश्वर ब्लॉक) के रहने वाले राकेश शर्मा भी भारतीय टीम के कोच की दौड़ में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए विदेशी दिग्गजों समेत कई लोगों ने दावेदारी की है। इसमें ओमान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राकेश शर्मा का नाम भी शामिल है। राकेश शर्मा 18 वर्षों तक ओमान में रहे और वर्ष 2014 में ओमान छोड़कर वतन लौट आए। वर्तमान में वह फरीदाबाद में क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक हैं। दिल्ली में रहते हुए वह अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ी रहे। इसके बाद वह दिल्ली से रणजी ट्रॉफी भी खेले।