इनसे सीखे : बेकार सीट बेल्ट से खड़ा किया बिज़नेस, अब लाखों में कर रहा कमाई, जानिए खबर
गुरुग्राम | आज हम आपको एक ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ इंडस्ट्रियल वेस्ट या औद्योगिक कचरे को अपसायकल किया जाता है। कपड़ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि इंडस्ट्री से निकलने वाले कचरे को ‘इंडस्ट्रियल वेस्ट’ कहते हैं। पुरानी और बेकार कारें भी इसी श्रेणी के अंतर्गत आती हैं। आजकल बहुत सारी कंपनियां बिजनेस के साथ-साथ, पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दे रही हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम स्थित कंपनी, ‘जैगरी बैग्स’ की है। जिसके अंतर्गत, पुरानी कारों की सीट बेल्ट और कार्गो बेल्ट को ‘अपसायकल’ करके खूबसूरत बैग बनाये जाते हैं। पुरानी और बेकार कारों के लगभग सभी हिस्से, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री या सेक्टर में फिर से इस्तेमाल कर लिए जाते हैं। लेकिन, सीट बेल्ट ज्यादातर लैंडफिल में ही पहुँचती हैं। लेकिन ‘जैगरी बैग्स’ इन पुरानी और बेकार कार सीट बेल्ट को ‘अपसायकल’ करके, अपना बिज़नेस आगे बढ़ा रही है। इस कंपनी की शुरुआत गौतम मलिक ने की है। कचरे को अपसायकल करके बिज़नेस शुरू करने का विचार उन्हीं का था। इस विचार को हकीकत बनाने में उनकी माँ, डॉ. ऊषा मलिक और पत्नी, भावना डन्डोना ने उनका काफी साथ दिया है। 44 वर्षीय गौतम मलिक इस कार्य को जमीनी स्तर से आसमां तक लेकर आये है