इनोवा क्रिस्टा और फॉरच्यूनर किया पेश, जानिए ख़बर
देहरादून । ‘ग्राहक पहले’ के अपने दर्शन पर मजबूती से टिके रहकर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज बेहतर और उन्नत इनोवा क्रिस्टा तथा फॉरच्यूनर पेश किया। वैसे तो मई 2016 में पेश किया गया इनोवा क्रिस्टा एमपीवी वर्ग में निर्विवाद रूप से अग्रणी है और अपनी आराम देह खासियतों, सुविधाओं तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपनी बोल्ड डिजाइन और जोरदार उपस्थिति के साथ फॉरच्यूनर वाहन चलाने का एक खास और नया अनुभव देता है। इसके साथ मिलती है गुणवत्ता, लंबे समय तक साथ और विश्वसनीयता (क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और रीलायबिलिटी यानी क्यूडीआर) तथा ऑफ रोड शक्ति। ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं का ख्याल रखते हुए इनोवा क्रिस्टा तथा फॉरच्यूनर आराम और इंटीरियर के क्षेत्र में बेहतर हुए हैं। इन बेहतर रूपांतरों के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने कहा, ‘‘टोयोटा में हम ‘कस्टमर फर्स्ट’ के दर्शन पर सही अर्थों में विश्वास करते हैं और अपने ग्राहक की आवाज सुनते हैं।