ई प्रोडक्ट फाउंडेशन महिलाओं को निशुल्क साइबर ट्रेनिंग मुहैया कराएगी
देहरादून। राजधानी में साइबर उत्पीड़न व महिला सुरक्षा पर कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था ई प्रोडक्ट फाउंडेशन को लांच किया गया। इस अवसर पर इस दिशा में व्यापक स्तर पर महिलाओं को साईबर ट्रेनिंग का कार्य करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। यहां परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में साइबर सिक्योरिटी एवं फन्नरेंसिक एक्सपट व फाउंडेशन के संस्थापक अंकुर चन्द्रकांत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ई प्रोटेक्ट फाउंडेशन भारत की पहली ऐसी स्वयं सेवी संस्था है, जो उन पीड़ित महिलाओं की मदद करती है जो किसीह्यना किसी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार हुई हैं। इस संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को निशुल्क साइबर ट्रेनिंग मुहैया करवायी जाएगी। इस अवसर पर अंकुर चंद्रकांत ने बताया कि ई प्रोटेक्ट फाउंडेशन के 22 शहरों में करीब 200 वालेंटियर कार्य कर रहे हैं। जिनकी, संख्या अगले तीन माह में पांच हजार पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है और कई साईबर पीडितों की मदद भी की गई है। देवभूमि जनसेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य सदस्यों ने संबोधित किया। इस मौके पर करीब 40 वालेंटियर को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इस मौके पर देवभूमि जनसेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, अनुग्रह डंगवाल, आदर्श पंत, सूर्यांशी कुमारी, विशा आले, वैशाली गुरुंग, सौरभ डंडरियाल, कनिका, दिव्या, रजत, यश, सिमरन आदि मौजूद रहे।