ईएफएफ ग्रुप बना जरूरतमन्दों के लिए मदद का द्वार , जानिए खबर
देहरादून | देहरादून की ईएफएफ (EASE FOOD FRIENDS) एक ऐसा मंच है जो कि ऐसे लोगों की सेवा के लिए बनाया गया है, जिनको आवश्यकता है राशन की, खाने की, खून की, सांईटीजिंग किट्स की, दवाइयों की और भी कई रोज मर्रा की चीज़ों की है ईएफएफ के साथ, कई सरकारी राजनीतिक, राजनयिक, मेडिकल, सामाजिक संस्थाओं सहित 195 सम्मानित जन जुड़ें हैं। जिनमें प्रमुख रूप से पार्वती पांडे (रेडक्रॉस सोसायटी देहरादून), आपदा कंट्रोल रूम (उत्तराखंड शासन), हिमांशु (नीतू लोहिया फाउंडेशन), अरुण कुमार (अपने सपनें), राजेन्द्र सिंह नेगी (देवभूमि जनसेवा समिति), सोनिया बेनीवाल (जनपग प्रेरणा समिति), उमा सिसोदिया (स्प्रेड हैप्पीनेस), मेघा (युवती, Empower the inner you), मनीष जी (104 Help line) डॉ मुकुल शर्मा (अनुगृह परिवार), आरिफ (नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर पेरेंन्ट्स स्टूडेंट्स राइट्स), वत्सला व श्रवण (समन्यु फंड), रमा गोयल (हर्षल फाउंडेशन), रौशन लाल शर्मा (comadent 4th bn PAC), सुरभि (बिल्डिंग ड्रीम्स फंड), निशिता (आसरा ट्रस्ट), करन (मैड), लश्कर देव (ब्लड फ्रेंड्स), अनिल अरोड़ा व शेखर (ब्लड वॉलिंटियर्स), विजय राज (छोटी सी दुनिया), गोपी (प्रतीक्षा फाउंडेशन), किरन गोयल (नन्ही दुनिया), अरुण शर्मा (आशीर्वाद देवभूमि ब्राह्मण जनसेवा समिति), रीना गोयल (प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना), दीपक गुप्ता (व्यापार मंडल), नेहा जोशी (भा ज यु मो), मधुसूदन सुंदरियाल (कांग्रेस), गरिमा मेहरा दसौनी (कांग्रेस), मोहन सिंह भण्डारी (आर एस एस), संजय पंवार (प्रांतीय रक्षक दल), सोमेश बुड़ाकोटि (आप), उपमा अग्रवाल (आप), आरती (आप), दीप चंद (आप), रणवीर चौधरी, पंकज पुरोहित, हरीश कुकरेजा, प्रणव गौतम, शकील मियां, जैन काजी, वरुण जुनेजा, यमन, विजय माहेश्वरी, मनीष सकलानी, हिमांशु राज मेहता आदि शामिल हैं। जिनके कारण ही, ईएफएफ का अस्तित्व बना हुआ है।
संचालक सुमित गर्ग ने जताया सभी का आभार
ईएफएफ ग्रुप के संचालक सुमित गर्ग ने सभी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होने बताया कि जल्द ही पूरे भारत के साथियों का विवरण, सांझा किया जायेगा। जो भी इस दौरान, जनसेवार्थ मुहिम में साथ रहे।