ईमानदार अफसरों पर हावी हो रहे नेता
मामूली पेंटर की नौकरी करते थे ईमानदार अफसर संगीता कालिया के पिता |
नेताओ को लेकर देश की सही दशा कहे या दुर्दशा | जिस तरह से ईमानदार ऑफिसरों को अपने पावर के इसारे पर उनकी पावर को शून्य करने में लगे हुए इससे तो यही साबित हो रहा है की देश की दशा दुर्दशा की ओर जा रहा है | हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज और एसपी संगीता कालिया के बीच जमकर बहस हुई । इस मामले के सामने आते ही मंत्री विज और स्टेट गवर्नमेंट की मीडिया में काफी किरकिरी हुई। यह दुर्भाग्य है ईमानदारी की जो ऐसे नेताओ के इसारे पर अगले ही पल ईमानदार अफसर संगीता का तबादला कर दिया जाता है | इस घटना के बाद हर कोई तेज-तर्रार लेडी आईपीएस के बारे में जानना चाहता है। ईमानदार अफसर संगीता 2010 बैच की लेडी आईपीएस हैं। वे मूलत: भिवानी जिले की रहने वाली हैं। उनकी शिक्षा- दीक्षा यहीं हुई है। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि वे एक मामूली पेंटर की बेटी हैं। कड़ा संघर्ष करके उन्होंने एक आईपीएस अफसर का मुकाम हासिल किया।बता दें कि संगीता के पिता हरियाणा पुलिस के जिस थाने में मामूली पेंटर की नौकरी करते थे, उसी जिले की पुलिस टीम में उनकी आईपीएस बेटी डीएसपी बनकर पहुंची थी।