उत्तर प्रदेश 10 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी की झोली में एक सीट सपा की झोली में : राज्यसभा चुनाव
दस राज्यों से राज्यसभा की 58 सीटें पर आज वोट डाले गए। इनमें से 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। 25 सीटों पर आज चुनाव हुए। सियासी रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई है। यहां पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपना नौंवां कैंडिडेट खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी की झोली में गई हैं जबकि एक सीट पर सपा प्रत्याशी जया बच्चन की जीत हुई है। उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव मके नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के सभी नौ उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। एक सीट सपा की झोली में गई है। सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले। इस बीच पश्चिम बंगाल से कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी फिर से संसद पहुंचने में कामयाब रहे हैं। ममता बनर्जी के विधायकों के सहयोग से सिंघवी संसद पहुंचे हैं। वहां टीएमसी के चार लोग भी राज्यसभा पहुंचने में कारगर रहे हैं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पांडेय भी राज्यसभा चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के लेखराम साहू को चुनाव हराया है। पश्चिम बंगाल से पांच सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव हुए, जहां चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी टीएमसी विधायकों के सहयोग से संसद पहुंचने में कामयाब रहे। आंध्र प्रदेश में तीन सीटों के लिए चुनाव होने थे। दो सीटों पर सत्तारूढ़ तेलगु देशम (टीडीपी) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हुई है। केरल की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए जनता दल यूनाइडेट (शरद गुट) के नेता वीरेन्द्र कुमार निर्वाचित हुए हैं। छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट पर बीजेपी की महामंत्री सरोज पांडेय ने जीत दर्ज की है। झारखंड में 2 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव हुए थे। यहां बीजेपी और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली है। तेलंगाना में की तीन राज्यसभा सीट पर सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कर्नाटक में चार सीटों के लिए मतदान हुए थे। तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई है।