उत्तराखंड : किन्नरों को फ्री मेडिकल एक्सेस
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के सभी अस्पतालों में अब ट्रांसजेंडर यानी किन्नरों को फ्री मेडिकल एक्सेस मिल सकेगी। हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी जिलों के अस्पतालों को लेटर भेज कर कहा है कि अस्पतालों में ट्रांसजेंडर्स को फ्री मेडिकल एक्सेस दिया जाए। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, सार्वजनिक जगहों, प्ले ग्राउंड, स्कूल, मॉल, बाजार, होटल और रेस्टोरेंट में भी ट्रांसजेंडर बेरोक-टोक जा सकेंगे। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने 6 महीने में राज्य में सार्वजनिक जगहों जैसे हॉस्पिटल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से टॉयलेट बनाने का आदेश दिया गया है। हाईकोर्ट का ये आदेश सितंबर 2018 के आखिरी हफ्ते में आया था। जिस पर स्वास्थ्य निदेशालय ने अब कार्यवाही की है। हाईकोर्ट के इस आदेश को लागू करने के स्वास्थ्य निदेशालय के फैसले बाद ट्रांसजेंडर में खुशी का माहौल है।