उत्तराखंड की संस्कृति के रंग दिखेंगे इस फैशन वीक-2017 में
‘देहरादून फैशन वीक-2017’ सीजन-6 देहरादून में इस बार अलग थीम के साथ होने वाला है। इस फैशन शो में देश-विदेश के 70 फैशन डिजाइनर्स हिस्सा लेंगे। इस बात इस शो में बड़े-बड़े डिजाइनर्स अपने परिधानों के जरिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ समेत कई सामाजिक संदेश देते दिखायी देने। वहीं, फैशन वीक में हिस्सा ले रहे उत्तराखंड के डिजाइनर्स भी शो में उत्तराखंडी संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार-वार्ता में सिनमिट कम्युनिकेशन के डायरेक्टर दलीप सिंधी व कोरियोग्र्राफर राजीव मित्तल ने बताया कि दूून में तीन दिवसीय ‘देहरादून फैशन वीक-2017’ का आयोजन 18 अगस्त से होना है। शो में देश-विदेश के साथ ही बॉलीवुड के डिजाइनर्स भी शामिल होंगे। वे अपने-अपने परिधानों के माध्यम से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छता’ जैसे कर्इं सामाजिक संदेश देंगे। बताया कि शो में उत्तराखंड के 40 प्रतिभागियों के परिधानों में उत्तराखंड की संस्कृति का रंग देखने को मिलेगा।