उत्तराखंड को कांग्रेस और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे: बागी विधायक
देहरादून। कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए नौ बागी विधायकों का आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के इन नौ बागी विधायकों ने कहा कि उत्तराखंड को कांग्रेस और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना है। भाजपा में शामिल होने के बाद ये नौ बागी विधायक आज बलवीर रोड स्थित भाजपा के įदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां पर कि इनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में इन विधायकों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में शामिल होने वाले इन पूर्व विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव चैंपियन, शैलेंद्र मोहन सिंघल, शैलारानी रावत, सुबोध उनियाल, प्रदीप बत्रा, उमेश शर्मा काऊ शामिल रहे, अमृता रावत इस अभिनंदन समारोह में शामिल नहीं हुईं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और डा. हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के राज में व्याप्त माफियागिरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यहित में उन्होंने बगावत का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कांग्रेस और भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। इन विधायकों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सत्ता में आएगी। भाजपा में शामिल हुए इन पूर्व विधायकों द्वारा भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की गई। इन पूर्व विधायकों के साथ उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए। समारोह के दौरान इन पूर्व विधायकों के काफी समर्थक भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे।