उत्तराखंड : कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा, दुकाने अब रात्रि 9 बजे तक खोलने के आदेश
हवाई मार्ग से उत्तराखंड आने वाले लोगों ने अगर दोनों वैक्सीन लगा ली है तो उन्हें राज्य में मिलेगी प्रवेश
देहरादून | उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू फिर एक बार एक हफ्ते और बढ़ाया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियल ने यह जानकारी दी है राज्य के अंदर जिलों में आने-जाने के लिए आरटीपीसीआर/एंटीजन व रैपिड टेस्ट की अनिवार्यता खत्म कर दिया तो वही दुकानों का समय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया है। विदित हो कि इसके पहले यह नियम सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक था | वाटर पार्क, स्विमिंग पूल व मल्टीप्लेक्स/मॉल में 50 प्रतिशत मौजूदगी के साथ खुले रहेंगे। वही महत्वपूर्ण निर्णय हवाई मार्ग से उत्तराखंड आने वाले लोगों ने अगर दोनों वैक्सीन लगा ली है तो उन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी नियम यथावत रहेंगे |