उत्तराखंड क्रांति दल के नेता विरेन्द्र सिंह रावत ने चोबट्टाखाल विधानसभा की जनता से मांगा आशीर्वाद
देहरादून | यूकेडी के नेता विरेन्द्र सिँह रावत चोबट्टाखाल भ्रमण पर रहते हुए कहा की यहाँ जनता की मुझे बेहतरीन समर्थन मिल रहा है | रावत ने चोबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली, मलेठी, पाखली, मेटा कुंडा, डोबुल, अमोठा, कठोली, बगियाली, तछवाड, गवाड, साकिन्डा, पाटीसैण्, रिंगवाड़ी, बडेत, सतपाली, गजेरा, बमोली, जनड्डा देवी, नौगांव खाल, धरासु, इडा, तुनाखाल, किरखु, बरसु, बड़ोली, मनकोट, पंचूर, भरपूर, कोला, दूनी, सतपाली, कुलासु, अमोली, जैतुली, एकेश्वर आदि सभी बुजर्गो, मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया और युवाओं को प्रोत्साहित किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी इस समय परिवर्तन चाहते है और यूकेडी के उम्मीदवार वाईएसआर को भी पसंद कर रहे उनके द्वारा घोषणा पत्र का भी समर्थन कर रहे है| डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक नौगांव खाल मे ब्रांच मैनेजर लक्मण सिंह रावत, यूकेडी मुख्य प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, आई टी जिलाध्यक्ष प्रशांत भट्ट, चंद्र सिंह गुसाईं आदि का सहयोग मिल रहा है | आज का भ्रमण चोबट्टा खाल, संगळाकोती आदि गांव का भ्रमण होगा विरेंद्र सिंह रावत ने वहाँ की जनता से वादा किया कि चोबट्टा खाल के जितने भी गांव है अगर हम विधायक बने 2022 मे तो शुरू के दो मे ही अपनी विधानसभा को एक सुंदर मॉडल बना दूंगा, यही नही मुझे नहीं चाहिए विधायक की महीने की तनख्वाह, ना कमीशन चाहिए बस चाहिए तो आपका विकास चाहिए |