उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी के कविंदर सिंह रावत बने खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, जानिए खबर
अल्मोड़ा (सल्ट) | उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत ने खेल प्रकोष्ठ की इकाई की शुरुआत अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा से प्रारम्भ की , उत्तराखंड क्रांति दल के सल्ट विधानसभा के निवासी वालीबाल नेशनल खिलाडी कविंदर सिंह रावत को अल्मोड़ा जिले का खेल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया सल्ट ( अल्मोड़ा ) जाकर नियुक्ति पत्र देकर विरेन्द्र सिंह रावत ने पार्टी में शामिल हुए दो महा हो गए एक सप्ताह से विरेन्द्र सिंह रावत स्टार प्रचारक बनकर उक्रांत के समर्थित प्रत्याशी पान सिंह रावत (पान दा ) के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है | उम्मीद आशा है की पान दा ईमानदार, कर्मठ, इंसानियत के धनी, उत्तराखंड आन्दोलनकारी जरूर विजय होंगे अल्मोड़ा सल्ट के नए नियुक्त खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कविंदर सिंह रावत सभी युवाओं को लेकर बेहतरीन प्रचार कर रहे है विरेन्द्र सिंह रावत ने कविंदर सिंह रावत को बधाई और शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की की अल्मोड़ा जिले मे समस्त खेलों के विकास के लिए उचित काम करेंगे और किसी भी खिलाडी का अगर खेल के छेत्र मे शोषण होगा उसके लिए आवाज बुलंद करेंगे अल्मोड़ा के खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कविंदर सिंह रावत ने इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत का तह दिल से धन्यवाद व्यक्त किया और वादा किया की अल्मोड़ा जिले मे पुर्ण ईमानदारी से खेल के छेत्र मे उचित कार्य किया जाएगा और युवाओं का भविष्य बनाया जाएगा विरेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के पूर्व मे कई खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है जिसमे जितेंद्र सिंह बिष्ट जो 2017 मे अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप खेला भारतीय टीम से, वर्तमान मे भारतीय टीम मे खेल रहा है, रावत ने हजारों खिलाड़ियों को कोचिंग देकर उनका भविष्य बनाया है पूर्व मे अल्मोड़ा के प्रसिद्ध फुटबाल कोच स्वर्गीय इंद्रेश बाबा को उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2020 से भी नवाजा गया था अल्मोड़ा के जितेंद्र सिंह बिष्ट, भगवती चौहान को भी उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2019 से नवाजा गया था विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा, रावत अपने जीवन काल मे समय समय पर अल्मोड़ा आते रहे है और अपने खेल के अनुभव से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे है साथ मे उपस्थित उक्रांत के सल्ट विधानसभा के प्रतियाशी पान सिंह रावत, उत्तराखंड के जिला सयोजक सुमेश बुढ़ाकोटी, केंद्रीय मिडिया प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष एस पी जुयाल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला, चारु तिवारी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, कैलाश सिंह थपलियाल, दारा सिंह, त्रिलोक बिष्ट, दिनेश सिंह रावत जी,डी एस मेहता, खुशाल बिष्ट जी,प्रवीन सिंह थपलियाल, महेंद्र सिंह थपलियाल, दर्शन सिंह रावत , पूनम टमटा,नवीन भारद्वाज,कैप्टन खेम सिंह आदि हजारों की संख्या मे सभी ने कविंदर सिंह रावत को हार्दिक बधाई दिए |