उत्तराखंड : खिलाड़ी गरिमा जोशी को दवाओं के साथ दुआवों की जरूरत, जानिए खबर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगो से की अपील
देहरादून | दिल में जज्बा हो तो कोई भी कार्य आसान सा दिखने लगता है इन्ही हौसलों के साथ उत्तराखंड की खिलाड़ी गरिमा जोशी 10 किलोमीटर दौड़ में स्टेट चैंपियन बनी | नेशनल चैंपियन बनने का सपना संजोए हुए गरिमा बंगलौर पहुंची मगर दो दिन पहले गरिमा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी जिनको स्पाइनल इंजुरी हुई है। विदित हो की मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धाविका गरिमा जोशी को 27 मई 2018 को बंगलौर में 10 किमी की राष्ट्र स्तरीय रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 25 हजार रूपये की धनराशि की मदद की थी। इस हादसे से दुखी सीएम त्रिवेंद्र जहा गरिमा जोशी के इलाज में हरसंभव मदद कर रहे है वही सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश एवं राज्य के लोगो को गरिमा को दवा और दुआ दोनों की जरूरत है रूपी संदेश से अपील की है जिससे उभरती हुई धावक खिलाड़ी गरिमा जोशी जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सके |