उत्तराखंड खेल मंत्री ने बीसीसीआई के अध्यक्ष से की मुलाकात
नई दिल्ली/देहरादून। नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में उत्तराखण्ड के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने बीसीसीआई के अध्यक्ष विनोद राय से मुलाकात की। खेल मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड सरकार बीसीसीआई और विनोद राय का धन्यवाद करता है कि 18 वर्षो के लम्बें इन्तजार के बाद उत्तराखण्ड किक्रेट टीम का गठन किये जाने का रास्ता खुला है। खेल मंत्री पांडेय जी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने एक कमेटी का गठन कर लिया गया है जिसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का गठन होगा और उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जायेगा। खेल मंत्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा सभी खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से ही राज्य को ये सौगात मिली है कि हमारे युवा अपने उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकेगें।