उत्तराखंड : जानकारी देने से हाथ खड़ा किया ट्विटर
देहरादून | ट्विटर अकाउंट हैक मामले में ट्विटर दिल्ली मुख्यालय ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भुवनचंद्र खंडूड़ी मामले में किसी तरह की जानकारी देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। दो तीन जवाब में ट्विटर मुख्यालय ने अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए विधिक तरीके से मांगे जाने पर ही जानकारी साझा करने की बात कही है। जानकारी हो की 23 सितंबर को सांसद भुवनचंद्र खंडूड़ी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। जिसके बाद एक के बाद एक ट्वीट किए गए, जिससे सियासी गलियारों में उबाल आ गया था। इसी दिन पूर्व सीएम की बेटी एवं यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को तहरीर दी। जिस पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बकौल एसएसपी निवेदिता कुकरेती प्रारंभिक जांच में पता चला था कि पूर्व सीएम का अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय था। पुलिस ने 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ट्विटर कार्यालय को पत्र भेजा था। साथ ही इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को भी पत्र लिखा गया था। 26 सितंबर को मुख्यालय को रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इन्कार कर दिया। बताया कि मामले में विदेश मंत्रालय के माध्यम से ट्विटर को पत्र भेजने के साथ मामले में विधिक राय ली जा रही है।