उत्तराखंड : नाबार्ड के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन , जानिए खबर
देहरादून | आज नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्ष कुमार भनवाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। नवनिर्मित कार्यालय परिसर के उद्घाटन पर अपने स्वागत अभिभाषण में मुख्य महाप्रबंधक ए.सी. श्रीवास्तव ने उत्तराखण्ड में नाबार्ड की विकास यात्रा पर प्रकाश डाल। साथ ही उन्होंने नाबार्ड के सहयोग से राज्य के ग्रामीण एवं कृषि विकास हेतु तैयार आधारभूत संरचना जो विकास के नए दरवाजे खोलेगी से भी सभी को अवगत करवाया। सभी का स्वागत करते हुए श्रीवास्तव जी ने नए भवन की विभिन्न विशेषताओं का भी उल्लेख किया कि यह इको फ्रेन्डली, एनर्जी एफिसिएन्ट, ग्रीन और पहाडी़ क्षेत्रों की ग्रीन बिल्डिंग की अनिवार्यताओं के अनुरूप है तथा इसका बाहरी व आंतरिक रखरखाव तुलनात्मक रूप से काफी सहज है. इसके आवरण में लगी शीशे की परत न केवल प्रकाशमय होगा और तेज सूरज की किरणों को आने से रोकेगी इस भवन में प्रयुक्त होने वाले पानी को रि-साईकल कर लैंडस्केपिगं क्षेत्र में तथा वर्षा के पानी का पूर्ण उपयोग करने की व्यवस्था से सुसज्ज्ति है. इसके साथ – साथ सीवेज ट्रीट मेंट प्लांट तथा प्राकृतिक आपदा को सहने की क्षमता रखने के साथ-साथ वर्तमान सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करता है. इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, व वित्त सचिव अमित नेगी ने नाबार्ड के कार्य को प्रसंशा करते हुए कहा कि नाबार्ड ने राज्य के विकास में नए मील के पत्थर हासिल किए हैं तथा यह सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्ष कुमार भनवाला ने उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई प्रसंशा यह दर्शाती है कि नाबार्ड ने ग्रामीण विकास के प्रति अपनी संकल्पना को पूरा करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी तथा मुझे विश्वास है कि आगे भी हम किसानों की खुशहाली तथा ग्रामीण समृद्धि हेतु अपना पूरा सहयोग देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने नए भवन के बारे में कहा कि किसान व ग्रामीण यह बिल्कुल भी नहीं सोचे कि इतना भव्य भवन बन जाने के पश्चात नाबार्ड उनसे दूर हो जाऐगा। अपितु यह भावना होनी चाहिए कि नाबार्ड ऐसा कार्य करेगा कि हर गाँव में ऐसे भवन बने। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड प्रधान कार्यालय से बी. नायक, वित्त सचिव अमित नेगी, उत्तराखण्ड सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक बी.दास, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार बी.एम. मिश्रा, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा राज्य सरकारी के अधिकारी, गैर सरकारी संगठन के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा कृषक अत्पादक संगठन के सदस्य उपस्थित थे।