उत्तराखंड पुलिस कर्मचारियों को भी चाहिए साप्ताहिक अवकाश
देहरादून। एक मई से यूपी के पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पड़ोसी यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारी भी साप्ताहिक अवकाश चाहते हैं। यूपी में पुलिस के साप्ताहिक अवकाश के लिए तैयार प्रस्ताव अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले तत्कालीन डीआईजी नवनीत सिकेरा ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में ट्रॉयल के तौर यह व्यवस्था शुरू की थी। इसके अच्छे परिणाम निकले थे। बीच में किसी ने इसकी सुध नहीं ली। अब फिर से यूपी शासन ने इस योजना को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों का कहना है कि एक मई से लखनऊ में यह व्यवस्था लागू हो सकती है। इसके परिणाम आगे का भविष्य तय करेगा। सब ठीक रहा तो बाद में पूरे यूपी में पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो सकते हैं। उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है। छुट्टी नहीं मिलना अक्सर तनाव का कारण बनता है। यहां पर भी पुलिस वाले साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे है। हालांकि, अनुशासन में बंधे होने के चलते खुलकर अपनी मांग नहीं उठा पा रहे हैं।