उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज आएंगे जानिए ख़बर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 और 12वीं के नतीजे आज घोषित किया जाएगा। नतीजे आज सुबह 11 बजे बोर्ड सभागार में सभापति आरके कुंवर परीक्षाफल घोषित करेंगे। बता दें कि, इस बार हाईस्कूल में 146166 तो इंट रमीडिएट में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार शिक्षा बोर्ड पांच दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। रिजल्ट स्टूडेंट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे। इस साल पांच मार्च से शुरू बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त हुईं थी। इस बार निकाय चुनाव को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं जल्दी शुरू की गईं थी। आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 1,49,434 और इंटर में करीब 1,31,000 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। उन्होंने बताया कि करीब 21 दिनों में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। हाईस्कूल में छात्रों की लगातार घट रही संख्या शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, बीते 6 साल में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या में18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। 2013 में 1,80,114 छात्र हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि इस बार की परीक्षा में 1,49,445 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। यानी 30 हजार छह सौ 69 छात्र 6 साल में घट गए हैं। चिंता की बड़ी वजह यह भी है कि हाईस्कूल में पंजीकृत छात्रसंख्या में हर साल 3 से 5 फीसदी की गिरावट आ रही है। इससे साफ है कि उत्तराखंड बोर्ड से छात्रों का मोहभंग हो रहा है। उत्तराखंड बोर्ड, रामनगर के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने कहा- हाईस्कूल में छात्र संख्या घटी है। प्राइवेट छात्र नेशनल ओपन स्कूल में दाखिला ले रहे हैं। वहां पर हर तीन माह में छात्रों की परीक्षा कराई जा रही है। बोर्ड से छात्रों की संख्या घटने का कारण विद्यार्थियों के सीबीएसई स्कूलों में दाखिला लाना भी है। पहले हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को मिलाकर तीन लाख से अधिक संख्या पहुंचा जाती थी, लेकिन अब दो लाख से अधिक छात्र ही पंजीकृत हो रहे हैं।