उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 160 अध्ययन केंद्रों पर लगेगा ताला , जानिए ख़बर
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 160 अध्ययन केंद्रों पर ताला लग जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के नियमों का पालन न करने पर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। इनमें अध्ययन करने वाले अध्ययनकर्ताओं को दूसरे अध्ययन केंद्रों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। केवल कमाई के लिए अध्ययन केंद्र संचालित करना संभव नहीं हो पाएगा। जो अध्ययन केंद्र चिह्नित हुए हैं, उनमें यूजीसी के नियमों को ताक पर रखा गया है। इनमें न ही काउंसलर और न ही संसाधन हैं। यूजीसी के सख्त निर्देश हैं कि मानकों के विपरीत अध्ययन केंद्र संचालित होने पर विश्वविद्यालय में विषयों की मान्यता ही रद कर दी जाएगी। इसलिए विश्वविद्यालय ने भी गली-मोहल्लों में संचालित अध्ययन केंद्रों को बंद करने की तैयारी पूरी कर ली है। इससे प्रदेश भर के हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे।