उत्तराखंड में 10 मई को फ्लोर टेस्ट, बागी विधायकों की नो एंट्री
उत्तराखंड में सरकार के शक्ति परीक्षण के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं | सर्वोच्च अदालत द्वारा सुनवाई के दौरान कहा कि उसे सरकार के फ्लोर टेस्ट पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन यह तय प्रकिया के तहत ही बहुमत का इम्तिहान लिया जाएगा | कोर्ट ने आदेश में कहा की 10 मई (मंगलवार) को बहुमत का परीक्षण होगा, इसके साथ साथ कोर्ट ने यह भी अहम फैसला सुनाया की फ्लोर टेस्ट के दौरान बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे | कोर्ट ने कहा कि 10 मई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक बहुमत का परीक्षण होगा, उस दौरान लिए दो घंटे के राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाएगा | कोर्ट ने बागी विधायकों को झटका देते हुए उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने बंद लिफाफे के जरिए वोट करने की अनुमति मांगी थी | उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस और उनके विधायक बहुमत परीक्षण के लिए तैयार हैं |